#H158
पता लगाओ
"कविता में कम्पनियों से खपत, वेस्ट जेनरेशन, इमीशन का समुचित डाटा एकत्र करने के बाद ही रिडक्शन प्रोग्राम पर जाने का आग्रह है। "
क्या - क्या खपाते हो
जैसे हवा, पानी, बिजली, तेल,
मैटेरियल, गत्ता, पेपर, लकड़ी आदि।
सबका पता लगाओ।
क्या क्या गंवाते हो
जैसे हवा, पानी, बिजली, तेल,
मैटेरियल, गत्ता, पेपर, ग्लोब्स, आदि।
पता लगाओ।
कहाँ कहाँ गंवाते हो
जैसे रिसाव, ओवरफ्लो, वेस्ट, रिजेक्शन, अनयूटीलाइज्ड डिस्पोजल,
कितना गंवाते हो, पता लगाओ,
क्या टारगेट में पाते हो।
एनालिसिस कर ,
बढ़ते, घटते या स्थिर ट्रेंड है
नये मौकों का पता लगाओ।
क्या - क्या रिडयूस कर पाओगे
जैसे खपत, वेस्ट जेनरेशन, वाय प्रोडक्ट.. आदि
पता लगाओ और प्रोग्राम बनाओ।
क्या रिसाइकल कर पाओगे।
जैसे प्लास्टिक, पेपर, गत्ता, पानी, तेल, पावर..
पता लगाओ,
इम्प्रूवमेंट प्रोग्राम बनाओ
क्या एलीमिनेट कर पाओगे
जैसे लीकेज, पूअर इफीसिएंसी मशीनें,
लाईट, पम्पस, पेट्रोलियम वाहन...
पता लगाओ।
इम्प्रूवमेंट प्रोग्राम बनाओ
फिर से रियूज कर पाओगे
जैसे लकड़ी, पुर्जे, पैकिंग मैटेरियल....
पता लगाओ और रियूज करवाओ।
क्या रिन्युअल एनर्जी ला पाओगे
जैसे सोलर एनर्जी, विन्ड एनर्जी, ..
पता लगाओ,
इम्प्रूवमेंट प्रोग्राम बनाओ।
क्या एयर पाल्यूशन कम कर पाओगे।
जैसे स्टेक इमीशन, प्रोसेस स्टेक इमीशन,
एग्झास्ट की हवा, उड़ती धूल, ...
पता लगाओ
फिल्टर करके ही वातावरण में छोड़ो
धूल के लिए टाईल्स लगाओ, घास लगाओ
इम्प्रूवमेंट प्रोग्राम बनाओ
क्या वाटर पाल्यूशन कम कर पाओगे
जैसे टायलेट वाटर, प्रोसेस वाटर, फर्श सफाई का वाटर... आदि।
पता लगाओ
ट्रीटमेन्ट संयंत्र लगाओ
ट्रीटमेन्ट कर काम में लाओ
समय समय पर जांच कराओ।
क्या ठोस कचरे को कम कर पाओगे
जैसे आयली काटन, आयली गत्ता, प्लास्टिक, मैटल, ई-वेस्ट, पेन्ट मार्कर, ग्रीस, ड्रमस, आदि
पता लगाओ, कचरे का अन्त में क्या होता है
स्क्रेप डीलर के एग्रीमेंट में डलवाओ
कम करने को
इम्प्रूवमेंट प्रोग्राम बनाओ।
इन सब प्रोग्रामों को लागू कर वाओ
इफेक्टिवनेश चैक कराओ
पर्यावरण को बचाओ
संसाधन की बर्बादी को बचाओ
पर्यावरण सुरक्षा में अपना हाथ बंटाओ।
छोटा हो या बड़ा,
पर्यावरण में सुधार कराओ।
धरती का जीवन बढ़ाओ।
अच्छा भविष्य देकर जाओ।
भविष्य के लिए सबका पता लगाओ।
देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक 24 मई 2024,©
रेटिंग 9/10