#H174
टैक्स के पैसे की बर्बादी (Misuse of Taxes)
"कविता में दो सीटों से चुनाव लड़ने के नियम पर सवाल उठाया गया है। "
मेरा मन आवाज लगाता है
टैक्स के पैसे की बर्बादी का
एक उदाहरण बताता है।
हार न जाए चुनाव में नेता
इसलिए दो सीटों से लड़ता है
अपना भविष्य बचाने को।
एक से हार गया
तो चुनाव नहीं कराया जाता है।
दोनों सीटों से जीत गया, जो
एक सीट छोड़ना पडता है,
फिर से चुनाव कराया जाता है
अपने स्वार्थ में नेता,
देश का पैसा उड़वाता है
चुनाव में ऐसा नियम हटे,
जो टैक्स के पैसे की बर्बादी बढ़ाता है
मंहगाई बढ़ाता है। समय गंवाता है
"नासमझ" ऐसी आवाज लगाता है।
देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक 17 जून 2024,©
रेटिंग 9/10