#H170
देश की जनता तुझे क्या हो गया।
(Very different Voter)
"कविता में चुनाव में अच्छे प्रत्याशी की हार, और खालिस्तानी व अलगाववादी के जीत के बारे में बताया गया है। "
एक देश का सच्चा बेटा ,
तमिलनाडु में चुनाव हार गया ।
खालिस्तानी जेल से पंजाब में ,
चुनाव जीत कर,
जनता के मन भा गया।
कश्मीर में आतंकी जेल से
जीतकर संसद आ गया।
आतंक का एक रुप
अब लोकसभा पहुँच गया।
देश की जनता तुझे क्या हो गया।
खुद की जाति, धर्म, समाज,
देश से आगे हो गया।
देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक 10 जून 2024,©
रेटिंग 8/10