Monday, June 24, 2024

#H177 बता मैं कौन हूँ ? (Who am I ?)

 #H177

बता मैं कौन हूँ ?

"इस कविता में एक पहेली दर्शायी गयी है ।"

थक गया हूँ मैं, न समझ। 
रुक गया हूँ मैं, न समझ। 
कल फिर आऊंगा, मैं "नासमझ"। 
सब खिल जायेगा। 
नियति है इसलिए, 
सो गया हूँ, मैं। 
बता मैं कौन हूँ ? 

सृष्टि की जीवन रेखा हूँ, मैं । 
शक्ति का अपरिमित स्रोत हूँ । 
पेड़ पौधों के भोजन की आस हूँ, मैं। 
सब ग्रहों के पाथ का केंद्र हूँ, मैं। 
बता मैं कौन हूँ ?

देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक 05 मार्च 2023,©
रेटिंग 9.5/10

#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...