#H181
एम एस ए (मापन सिस्टम विश्लेषण) ( Measurement System Analysis)
एम से मीजरमेन्ट ।
एस से होता सिस्टम ।
ए से बन जाऐ एनालिसिस ।
मिलकर बन जाऐ "एम एस ए"
यानि "मापन सिस्टम विश्लेषण"
मापन में मापक (Inspector), यंत्र, पार्ट, वातावरण
होता है शामिल,
हर कोई अपनी अपनी त्रुटि लाते
इसको कैसे न्यूनतम रखें
इसलिए एम एस ए करवाते।
यंत्र का कैलिब्रेशन करवाते
दक्ष मापक लगवाते
वातावरण को स्टेंडर्ड रखवाते
तब जाकर मापन की त्रुटि पाते।
एम एस ए में यही सब करवाते।
मापन यंत्र के द्वारा कम से कम नपने को
अल्पतमांक (Least Count) बतलाते
यंत्र द्वारा न्यूनतम और
अधिकतम मापन सीमा के अन्तर को
यंत्र की रेंज (Range) बताते
पार्ट की न्यूनतम और अधिकतम सीमा के
अन्तर को टोलरेंस (Tolerance) बतलाते
किसी पार्ट के टोलरेंस के छठवें हिस्से को
डिजार्यड एक्यूरेसी ( Desired Accuracy) बतलाते
मापन सिस्टम में निर्यण लेने में
अति उपयोगी बतलाते।
एनडीसी (No. Of distinct category)
यानि टोलरेंस रेंज के पांच हिस्से करना
यह नम्बर पांच या उससे अधिक रखवाते
तब जाके उचित मापन कर पाते।
उदाहरण के तौर पर
मापन (Measurement) में दस, दस हो सकता है
दस, दस से कम हो सकता है
दस से दस ज्यादा हो सकता है
फैसला कैसे लिया जा सकता है
इसको अनिश्चितता (Uncertainty) बतलाते
इसके बिना जीवन न जी पाते।
पर अनिश्चितता पर नियंत्रण लगाते।
निशाने अगर लक्ष्य के अन्दर आते
फिर वो बेहतर एक्यूरेसी ( Accuracy) बतलाते
निशाने पास पास आते
फिर वो बेहतर प्रसीजन (Precision) बतलाते
दस आबजरवेशन का औसत लेते
स्टैंडर्ड से अन्तर निकालते
इस अन्तर को बायस (Bias) बतलाते
बायस को सांख्यिकीय नियंत्रण (Statistical Control) में रखते
मापन का स्तर बतलाते।
जब बायस को मापन यंत्र की रेंज में
जगह जगह पर बतलाते
यह बायस ही लीनियरटी (Linearity) कहलाते
लीनियरटी को सांख्यिकीय नियंत्रण में रखते
मापन का स्तर बतलाते।
जब बायस को स्टैंडर्ड कंडीशन में
बार बार भिन्न भिन्न समय पर बतलाते
यह बायस ही स्टेब्लिटी (Stability) कहलाते
स्टेब्लिटी को सांख्यिकीय नियंत्रण में रखते
मापन का स्तर बतलाते।
जब मापक, एक मान पर बार मापन दौहराते
एक जैसा परिणाम लाते
इसको ही रिपीटेब्लिटी (Repeatability)बतलाते
रिपीटेब्लिटी को सांख्यिकीय नियंत्रण में रखते
मापन का स्तर बतलाते।
जब कई मापक, एक मान पर बार मापन दौहराते
एक जैसा परिणाम लाते
इसको ही रिप्रोडूसेब्लिटी (Reproducibility बतलाते
रिप्रोडूसेब्लिटी को सांख्यिकीय नियंत्रण में रखते
मापन का स्तर बतलाते।
तीन ट्रायल, दस सैम्पल, तीन इंस्पेक्टर
लेकर मापन करवाते
रिपीटेब्लिटी और रिप्रोडूसेब्लिटी निकालते
इसको ही गेज आर एण्ड आर स्टडी (Gage RR) बतलाते
इसको सांख्यिकीय नियंत्रण में रखते
मापन का स्तर बतलाते।
जब हम मापन में संख्या नहीं पाते
ठीक /गलत, अच्छा/बुरा, फेल / पास पाते
ऐसी स्टडी को एट्रीब्यूट स्टडी (Attribute Study) बतलाते
इसको सांख्यिकीय नियंत्रण में रखते
मापन का स्तर बतलाते।
देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक 26 जून 2024,©
रेटिंग 9/10