Monday, November 27, 2023

#H022 गुरुमार्ग (Teachings)

#H022

गुरु मार्ग (Teachings) 

समाज में रहे भाईचारा,
एकता,सच्चा धर्म, सेवा,
मानवता है, मूल सिद्धांत तुम्हारा ।

धर्मिक सहिष्णुता और बढ़ाओ।
इसको जन- जन तक पहुँचाओ।

लोगों की दिल से सेवा कर,
ईश्वर से मिलने का अनुभव ,
तुम जीवन में ही पाओ।

गुरुद्वारा जाकर सच्ची सेवा करने का,
तुम अनुभव कर आओ।

इन सबका पालन कर ,
सब अपना धर्म निभाओ।

गुरुनानक जी की शिक्षाओं में ,
ऐसा ही तुम पाओ।

सबसे विनती है,
गुरु मार्ग को अपनाओ।
दुनिया को और अधिक सुन्दर बनवाओ।

देवेन्द्र प्रताप
दिनांक 27 नवम्बर 2023,©

अंक 8/10

#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...