#H169
चुनावी झांसे (Election Hoaxes)
"कविता में पार्टियों के द्वारा चुनाव में बताई गई गयी गारंटी के बारे में बताया गया है। "
एक पार्टी,
नेता बोले गारंटी ले लो
एक लाख, साल में पाओ।
फार्म में सब जानकारी भरकर
दफ्तर में जमा कराओ।
चुनाव में हमारा बटन दबाओ
हमारी सरकार बनी तो
खटाखट अपने खाते में
हर महीने तुम पैसे पाओ।
कुछ गरीब बेचारी महिलाऐं तो
यह समझ ही न पायीं
गारंटी के चक्कर में वोट दे आयीं।
चुनाव के बाद, पार्टी आफिस में
पैसे लेने गयीं तो पता चला
सरकार नहीं आयी हमारी ,
इसलिए पैसा नहीं मिलेगा।
बहुत सी बेचारी महिलाऐं।
अब तक नहीं समझ पायीं
अब बहुत पछताईं।
ऐसा धोखा चुनाव में पायीं।
कुछ तो पहले ही पैसे पायीं।
औरों को और बताईं।
बस इसी भरोसे में और महिलाऐं भी,
वोट देकर आयीं।
दूसरी पार्टी की भी थीं गारंटी।
विकास करेंगे, सुविधाएं बढ़ाऐंगे
घर बनाकर देंगे, सिलेंडर देंगे
टायलेट बनाऐंगे और
देश को आगे लेकर जायेंगे।
"नासझ" सोचते हैं
कब ऐसे वोटर सबक लेंगे।
गारंटी - गारंटी में फर्क समझेंगे।
लालच को छोड़ेंगे।
मतदान सशक्त देश बनाने के लिए करेंगे।
आगे से चुनावी झांसे में न आयेंगे।
देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक 09 जून 2024,©
रेटिंग 9/10