Tuesday, June 4, 2024

#H163 विश्वासपात्र ( Trustworthy)

#H163

विश्वासपात्र

"कविता में आपके किसी प्रिय के द्वारा आप पर अविश्वास दिखाने की स्थिति में उपजे जज्बात दिखाऐ गये हैं।"

अगर आप किसी अपने प्रिय का
भरोसा हासिल नहीं कर पाते हो
बड़ी बेइज्जती महसूस कर जाते हो।
मन में बहुत दुखी होते हो।
जबकि आप पूर्णतः ईमानदार हो
पर कुछ नहीं कर पाते हो।
मन में अफसोस जताते हो।

वो दुनिया से सबक लेते हैं
तुम पर संदेह जताते हैं
पैसा बीच में क्या आया
भाई हो, पुत्र हो, बेटी हो, पत्नी हो।
विश्वासपात्र नहीं बना पाते हो।
विश्वासपात्र नहीं बन पाते हो।
एक अजीब कसक दे जाते हो।

देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"

दिनांक 05 मई 2024,©

रेटिंग 7.5/10

#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...