Sunday, June 16, 2024

#H173 पेपर लीक (Paper Leak)

#H173 

पेपर लीक (Paper Leak)


"कविता में पेपर लीक पर युवाओं के आक्रोश को दर्शाया गया है। "

अनेक बार टीचर परीक्षा अटकी
पुलिस परीक्षा अटकी
नीट परीक्षा लटकी
और पता नहीं
कितनी सारी परीक्षाएं लटकी
युवाओं की जीवन रेखा
देश में हर रोज रही है भटकी

वक़्त रहते सुधर जाओ
वरना एक बार युवाओं की जो सटकी
सरकार न रहेगी फिर अबकी।
मत समझना तुम इसको धमकी
बरदास्त की हद हो चुकी है, हम सबकी।

जेल भरेंगे, रेल रोकेंगे
और करेंगे चक्का जाम
पानी रोकेंगे, कचरा रोकेंगे
चैन से न फिर सोने देंगे।
सबका जीना कर देंगे हराम।

सरकारी दफ्तर पर होंगे, ताले,
जब झूमे, यह भटके निराले
पेपर लीक करने वालों को रोको।
बुलडोजर चढ़वाओ।
या चलवाओ गोली।
जहाँ मिलें, वहाँ उनको ठोंको।
टाडा लगा दो, जेल में सड़ा दो।
पर युवाओं का भविष्य बचा दो।

न रोक पाये नेता, जो पेपर लीक।
संसद से फिर सब नेता वापस बुला लो
राइट टु रिकाल अपनाओ।
संविधान को तुम अपनालो।
युवाओं,
अब सत्ता अपने हाथ ले लो।
भ्रष्टाचारियों को ,
यहाँ से निकालो, वहाँ से निकालो।
जेल में डालने से रोको।
जहाँ मिलें, वहाँ पर ठोंको।
पर सब मिलकर अपना भविष्य बचालो ।
देश का भविष्य बचालो।

समय रहते युवाओं को भटने से बचालो।
आंसू को अंगारा होने से रोको
बच्चों का तुम भविष्य बचालो।
पेपर लीक शून्य करके दिखाओ।
नेताओं तभी युवाओं के शुभ चिन्तक कहलाओ।

देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"

दिनांक 12 जून 2024,©

रेटिंग 9.5/10

#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...