#H164
खंडित जनादेश (Fragmented Mandate)
कविता में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत न की परिस्थिति में बनने वाली सरकार की चुनौतियों को बताया गया है। "
जनादेश क्या खूब आया है।
क्या छुपा संदेश लाया है।
तू इसके साथ हो ले ,
या तू उसके साथ हो ले।
हर हाल में सरकार में,
रहने का मौका आया है।
ब्लैकमेलिंग का
पुराना दौर लौट लाया है।
देश की गति रोकने का,
अनूठा अवसर लाया है।
कमजोर सरकार लाया है
मजबूत विपक्ष आया है
यह अच्छा संदेश लाया है।
क्या खूब जनादेश आया है।
खंडित जनादेश लाया है।
नासमझ को यह समझ आया है।
देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक 04 जून 2024,©
रेटिंग 8/10