Wednesday, June 5, 2024

#H168 रिटर्न गिफ्ट (Return Gift)

#H168

रिटर्न गिफ्ट

गिफ्ट कौन किसी को देता है
जब कोई किसी से आस लगाता है
आज नहीं तो कल, या फिर
पिछले कल का कुछ आभार चुकाता है,
पर आगे की आस लगाता है।
इसीलिए गिफ्ट दिया जाता है।

गिफ्ट मिलने पर कौन खुश नहीं होता है
गिफ्ट मिलने पर हर कोई खुश हो जाता है
गिफ्ट छोटा हो या बड़ा, गिफ्ट होता है
मिलने वाले को यदि खुशी देता है  ।
इसका मकसद पूरा हो जाता है।

यह रिटर्न गिफ्ट क्या होता है
हम तुमको बतलाता है
रिटर्न गिफ्ट देने वाले
मिलने वाले गिफ्ट का, आभार जताते हैं
वो भी एक गिफ्ट दे देते हैं
घर तुम खाली हाथ नहीं आते हो।

लोग तो बमुश्किल गिफ्ट दे पाते हैं
बोझ न लगे किसी को
इसलिए रिटर्न गिफ्ट दिऐ जाते हैं।
रिटर्न गिफ्ट देना संपन्न लोग अपनाते हैं।
गिफ्ट से गिफ्ट का बदला, धन्यवाद दिखाता है

एक मैमोरी मेरी होगी,
एक मैमोरी तेरी होगी
यह रिटर्न गिफ्ट करवाता है
दोनों को एक समान बनाता है।

जिसकी जैसी क्षमता, वो उसको अपनाता है
हमको गिफ्ट न लेना, न देना भाता है।
इससे ज्यादा संवाद खुशी पहुँचाता है।

देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"

दिनांक 05 मई 2024,©

रेटिंग 8/10


#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...