ऐसे जन्मदिन मनाऊंगा।
जब केक काटूंगा।
हैप्पी बर्थडे टू यू,
हैप्पी बर्थडे टू यू।
सब चिल्लाएंगे।
पहले मम्मी पापा को
केक खिलाऊंगा ।
फिर केक खाऊंगा।
फोटो खिंचवाऊंगा।
वीडियो भी बनवाऊंगा।
दोस्तों संग ताली बजाऊंगा।
गुब्बारे भी फोड़ूंगा।
गाना भी बजवाऊंगा।
सबको नचवाऊंगा।
कोल्डड्रिंक भी पिलवाऊंगा।
मिठाई, छोले, पूड़ी भी खाऊंगा।
आइसक्रीम भी खाऊंगा।
बहुत सारे गिफ्ट मिलेंगे।
गिफ्ट बाद में खोलूंगा।
जो चाॅकलेट मिलेगीं।
सबके साथ बांटकर खाऊंगा।
कोई केक चेहरे पर लगा गया।
तो न मारूंगा, आज छोड़ दूंगा।
सबको केक खिलाऊंगा।
मम्मी, पापा, दादी, दादा से
आशीर्वाद मैं लूंगा।
गिफ्ट न लाने वाले से भी
मुस्कुरा कर हाथ मिलाऊंगा।
सबके आने का धन्यवाद जताऊंगा।
रात को थककर चैन से सो जाऊंगा।
ऐसे जन्मदिन मनाऊंगा।
देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक 7 जून 2025,©
रेटिंग 9.7/10