Monday, July 1, 2024

#H185 डाक्टर दिवस (Doctor Day)

#H185
डाक्टर दिवस (Doctor Day) 

"कविता में डाक्टरी के पेशे के बारे में, डाक्टर दिवस पर बताया गया है। "

दर्द को जांचे और दूर भगाऐ
हड्डी जोड़े, भंग अंग को बाहर कराऐ। 
शरीर की शक्ति को वापस लाऐ। 
मानसिक रोग दूर भगाऐ। 
दर्द में मरीज को डाक्टर ही याद आऐ। 

नाड़ी की हालत जांचे
दिल की धड़कन नापे
रक्तचाप का स्तर मापे
शरीर के ताप को भी जांचे

पीड़ित के मन को भांपे
हौसला रखने को बोले
दवा लिखे, परहेज बतलाऐ
कैसे लेनी है दवा तुमको
यह भी वो समझाऐ।

और अधिक भरोसा को पाने को
जांच कराने को समझाऐ। 
दवा चलेगी, या लगेगा इंजेक्शन
मरीज को यह भी बतलाऐ। 

न चले जब दवा, इंजेक्शन
तो फिर सर्जरी कराऐ । 
मरीज को स्वस्थ्य बनाऐ
मुस्कुराहट के साथ घर लौटाए
मरीज को डाक्टर साक्षात
भगवान बन जाऐ। 

मरीज को देखने के लिए
दिन रात भागे आऐं
अंधाधुंध मुनाफा उदेश्य न हो
तब ही इस प्रोफेशन में आऐं
वरना इस पेशे को बदनाम कराऐं। 
डाक्टर दिवस पर
हम बस यह ही लिख पाऐ। 

डाक्टर दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। 

देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक 01 जुलाई 2024,©
रेटिंग 9/10

#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...