Sunday, August 24, 2025

#H501 रीति और ईमान

#H501
रीति और ईमान

जैसी रीति, गाओ वैसे गीत 
तुम नहीं बजाओगे प्यारे 
तो कोई और बजाएगा।
पर बजता रहेगा यह संगीत
यही है दुनिया की रीति।
तू भी जल्दी से सीख।

दूसरों से कुछ तो सीख।
झूठी मुस्कान, झूठा सम्मान।
झूठा साथ, हाथों में हाथ।
मत जगा खुद का ईमान।
करो सही दांव का इंतजार 
यही है आज का व्यवहार।

पैसा हकीकत बना रखा है।
बाकी है सब मिथ्या संसार ।
ईमान अनमोल है प्यारे।
थाम ले झूठ की डोर प्यारे।

पर कहीं न कहीं बचा है इंसान।
जो सीखे रीत पर न छोड़े ईमान।

दिनांक 9 जुलाई 2025,©
रेटिंग 9/10

#H519 हर ओर शिकायत

#H519 हर ओर शिकायत  तारों को चांद से शिकायत है। अंधेरे को चांदनी से शिकायत है। रात को सूरज से शिकायत है। सूरज को‌ शाम से शिकायत है। दिन को ...