Sunday, August 24, 2025

#H502 बिन शिक्षा के विश्वगुरु बनेंगे

#H502
बिन शिक्षा के विश्वगुरु बनेंगे

पहले शिक्षा मित्र रखकर
शिक्षकों का अवमूल्यन किया।
शिक्षा का भरपूर नुकसान किया।
भवन बनाकर विकास दिखाया,
पर योग्य शिक्षक न लगाया।
दिन पर दिन शिक्षा का
स्तर नीचे ही लाया।

प्रशासन को न दुरुस्त करेंगे,
विद्यालयों को बंद करेंगे।
जो गांव में न आया,
वह दूसरे गांव क्या जाएगा?
बच्चों को पढ़ने के लिए
दूसरे गांव की दौड़ कराएंगे।
जो न जाएगा,
उसे अनपढ़ ही रखेंगे।
ऐसे प्रदेश की तरक्की करेंगे,
बिन शिक्षा के देश को
आगे लेकर जाएंगे।
बगैर शिक्षा के
हम विश्वगुरु बनेंगे।
नेताओं से हम और
क्या उम्मीद करेंगे?

उत्कृष्ट बच्चे
डॉक्टर, अभियंता बनते,
जो कुछ न पढ़ पाए,
और जो कुछ न कर पाए,
वह आखिर नेता बन जाए।

कैसे देश को सही राह दिखाए,
बस अपना घर भरता जाए।
दोबारा न आने की शंका पाए।

प्राथमिक विद्यालय का स्तर
दिन पर दिन गिरता जाए।
सुधार में न समय लगाया जाए।
प्राइवेट स्कूलों में
शिक्षा की लूट चलाई जाए।
देश सिंडिकेट के हाथों में नज़र आए।
या तो नेताओं के स्कूल हैं,
या नेता इनसे चंदा पाए।

शिक्षा की खबर किसी को न आए,
याद करो —
हम सब सरकारी स्कूलों से ही आए।

दिनांक 8 जुलाई 2025,©
रेटिंग 9/10

#H519 हर ओर शिकायत

#H519 हर ओर शिकायत  तारों को चांद से शिकायत है। अंधेरे को चांदनी से शिकायत है। रात को सूरज से शिकायत है। सूरज को‌ शाम से शिकायत है। दिन को ...