Sunday, August 24, 2025

#H500 यादों में कौन है ?

#H500
यादों में कौन है ?

पहला नशा याद आता है अभी।
बच्चों का पिता बन चुका हूॅं।
दिमाग से नशा न उतरा है अभी।

तेरी मासूमियत को याद करता हूॅं अभी।
पत्नी संग चर्चा भी करता हूॅं अभी।
अक्सर तुझे याद करता हूॅं अभी।
दिल से पूछता हूॅं अभी।
क्या तुझसे मुहब्बत करता हूॅं अभी?
तेरी एक झलक पाने को मरता था कभी।

सोचता हूॅं क्यों याद करता हूॅं अभी।
वो यादों की आग कलेजे में है अभी।
अब आंखों से दिखता है कम।
पर बंद आंखों से तुझे देखता हूॅं अभी।
पता है, न मिलेगी कभी, 
तेरी यादों में ही कटेगी ये ज़िंदगी अभी।

अगले जन्म में पहचान लेना मुझे।
जब मुलाकात होगी कभी।
तू मुझे याद रहेगी तब भी।
तेरी यादों में ही जिंदगी कटेगी अभी।
प्यार था या ख्वाब, जो भी था।
अंतिम सांस तक याद रहेगा अभी।

दिनांक 20 जुलाई 2025,©
रेटिंग 9.2/10

#H519 हर ओर शिकायत

#H519 हर ओर शिकायत  तारों को चांद से शिकायत है। अंधेरे को चांदनी से शिकायत है। रात को सूरज से शिकायत है। सूरज को‌ शाम से शिकायत है। दिन को ...