Sunday, August 24, 2025

#H497 वोटर की व्यथा

#H497
वोटर की व्यथा

जन्म हुआ मेरा गांव में।
मतदाता पहचान पत्र
भी बनवाया यहां।
पर मत कभी न डाल सका यहां।
क्योंकि कमाने चला गया कहीं और।

मत स्थानांतरित न हो पाया।
अब मत बनवाया दूसरी जगह।
मत बन गया,
पर मतदाता पहचान पत्र
कभी न मिल पाया यहां।

फिर से मत बनवाया दूसरी जगह।
इस बार मतदाता पहचान पत्र मिला।
और मत देता आया हूॅं यहाॅं।
आधार नंबर से भी जुड़वाया।

अब पहुंच गया तीसरी जगह।
मत डिजिटल तरीके से
खुद स्थानान्तरण कर
अब मत ले आया यहाॅं।
पर अब भी दूसरे स्थान पर
मतदाता सूची में नाम दिखता है।
जो नहीं मिला
वो मत संख्या को भी पाता हूॅं।

अब चौथी जगह पर आया हूॅं।
और मतदाता पहचान पत्र भी
खुद से स्थानांतरण कर लिया।
और मत देता हूॅं यहाॅं।
पर मतदाता सूची में
पहली, दूसरी, तीसरी,
और चौथी जगह पर
खुद का नाम पाता हूॅं ।

जब सोचता हूॅं,
तब मतदाता सूची को
हर जगह गलत पाता हूॅं मैं।
शिक्षित हूॅं मैं,
तब भी ऐसा हाल है मेरा।
अशिक्षित, कम पढ़े लिखे की
हालत सोच घबराता हूॅं‌ मैं।

मतदाता सूची का
सत्यापन चाहता हूॅं मैं।
ऐसे मतों को फर्जी वोटिंग का
हिस्सा नहीं बनाना चाहता हूॅं मैं।
अपना नाम केवल, एक समय में,
एक जगह पर चाहता हूॅं मैं।

हर साल मेरे जैसे लाखों
अपने गांव से कमाने निकलते हैं।
मत कभी नहीं दे पाते हैं।
सदैव और जगह मत भी
नहीं बनवा पाते हैं।
ऐसे लोगों का जीवन आसान हो।
ऐसी सरकार उम्मीद लगाता हूॅं मैं।

दिनांक 6 अगस्त 2025,©
रेटिंग 8.8/10


#H519 हर ओर शिकायत

#H519 हर ओर शिकायत  तारों को चांद से शिकायत है। अंधेरे को चांदनी से शिकायत है। रात को सूरज से शिकायत है। सूरज को‌ शाम से शिकायत है। दिन को ...