#H496
स्व-उद्योगकर्ता - एक रोजगार सृजक
अब समय धंधे का है।
उस पर ध्यान लगाओ।
लोगों को रोजगार दो।
भरपूर तरक्की पाओ।
कोई फ़्रेंचाइज़ी लगाओ।
धंधे का ज्ञान पाओ।
ब्रान्ड का भरपूर फायदा लो।
धंधे में तरक्की करते जाओ।
जैसे रेस्तरां, बाइक डीलर,
कार डीलर, कोचिंग,
व्हाइट गुड्स आदि।
अपना ब्रांड बनाओ।
चक्की आटा, बनाओ।
सरसों का तेल निकालो।
मसाले दक्षिण से लाओ।
पैक करो, और
दुकानों तक पहुंचाओ।
मुनाफा भरपूर कमाओ।
थोक विक्रेता बन जाओ।
सप्लाई भरपूर पाओ।
ब्रान्ड का भरपूर फायदा पाओ।
जैसे तेल, घी, पेंट, कोला,
बिस्कुट, फर्टीलाइजर आदि।
सोलर पैनल प्लांट लगाओ।
बस बंजर जमीन तलाशो।
सालों साल मुनाफा कमाओ।
बस समय पर सफाई कराओ।
जमीन लीज पर लो।
ऑर्गेनिक खेती करो।
भरपूर मुनाफा कमाओ।
साथ में लोगों का
स्वास्थ्य सुधारते जाओ।
जैसे गोभी, मशरूम, आदि।
पैकेजिंग मैटेरियल का
प्लांट लगाओ।
आर्डरों की कभी कमी न पाओ।
जैसे इ-मार्केटिंग बाक्स, टिस्सू पेपर,
कंपोनेंट बाक्स, आदि।
सर्विस क्षेत्र में हाथ आज़माओ।
अगर साथ में कम बजट पाओ।
डिजिटल सर्विस घर घर पहुंचाओ।
जो योग्यता रखते हो
उसको निखारो, और बढ़ाओ।
जैसे टीचिंग, सिंगिंग, डांसिंग,
योगा, वीडियो एडिटिंग,
डिजिटल कंटेंट निर्माण, आदि।
अब रुकना नहीं है पढ़कर
कुछ करके दिखाओ।
स्वउद्योग कर्ता बन
देश को और आगे बढ़ाओ।
बेरोज़गारी मिटाने में
अपना रोल निभाओ।
चाहत मन में न दबाओ।
परिवार को मजबूत
धंधा देकर जाओ।
युवा के जोश को
व्यापार की ओर लगाओ।
स्वरोजगार ही स्वाभिमान है,
स्व-उद्योग ही भारत की पहचान है!
दिनांक 4 अगस्त 2025,©
रेटिंग 9/10
#H519 हर ओर शिकायत
#H519 हर ओर शिकायत तारों को चांद से शिकायत है। अंधेरे को चांदनी से शिकायत है। रात को सूरज से शिकायत है। सूरज को शाम से शिकायत है। दिन को ...
-
#H054 नया सवेरा (New Dawn) विदाई को अन्त न समझो। यह तो एक नया सवेरा है। जो जोड़ा है, अब तक तुमने, उसमें नया और कुछ जुड़ जाना है। सीख...
-
#H022 गुरु मार्ग (Teachings) समाज में रहे भाईचारा, एकता,सच्चा धर्म, सेवा, मानवता है, मूल सिद्धांत तुम्हारा । धर्मिक सहिष्णुता और बढ़ाओ।...
-
#H185 डाक्टर दिवस (Doctor Day) "कविता में डाक्टरी के पेशे के बारे में, डाक्टर दिवस पर बताया गया है। " दर्द को जांचे और दूर भगाऐ ...