Sunday, October 20, 2024

#H276 लाल का संसार (World of Red)

#H276
लाल का संसार (World of Red) 

लाल, लाल, लाल
कैसे हैं तेरे हाल?
शाम-सुबह को
सूरज दिखता लाल।

हर किसी को जीवन में
चाहिए एक लाल,
सब देते हैं आशीर्वाद,
बेटा, तुझको बहू मिले लाल-लाल।
चुनरी, लहंगा होता लाल,
बच्चों और जवानों पर
खूब खिलता है रंग लाल।

रंग टमाटर का होता लाल,
गुड़हल का फूल
दिखता है लाल,
मिठाई भी होती है लाल।
एक आलू भी होता है लाल।

थप्पड़ खाने से
हो जाते हैं गाल लाल,
ज्यादा रोने से
हो जाती हैं आँखें लाल।

ज्योतिष की होती है
किताब लाल,
हनुमान जी
पहने लंगोट लाल,
माता की चुनरी होती है लाल।

अफसर की गाड़ी की बत्ती
होती है लाल,
अगर हो जाए लाल बत्ती,
तो रुकना है मेरे लाल।
रेलगाड़ी का सिग्नल
होता है लाल।

भड़कता सांड देख, रंग लाल।
समझ में न आए
क्यों भड़के देख, रंग लाल।
दुनिया में एक सागर भी लाल।

लाल, लाल, लाल
बेटा, कैसे हैं तेरे हाल?
जब लोग खुश होते हैं,
तो कपड़े पहनते हैं लाल-लाल।
पान खाकर लोग
कर लेते हैं अपना मुँह लाल-लाल।
यह है दुनिया में लाल-लाल।

देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक 20 अक्टूबर 2024,©
रेटिंग 8.5/10

#H476 मालेगांव के दोषी कहाॅं हैं ? (Where Are the Real Culprits of the Malegaon Blast?)

#H476 मालेगांव के दोषी कहाॅं हैं ? (Where Are the Real Culprits of the Malegaon Blast?) पीड़ित हैं जज के सामने आरोपी भी हैं सामने। 17 सा...