Tuesday, August 5, 2025

#H476 मालेगांव के दोषी कहाॅं हैं ? (Where Are the Real Culprits of the Malegaon Blast?)

#H476
मालेगांव के दोषी कहाॅं हैं ? (Where Are the Real Culprits of the Malegaon Blast?)

पीड़ित हैं जज के सामने
आरोपी भी हैं सामने।
17 साल बीत गए।
जब से हैं आमने-सामने।

अब आरोपी छूट गए।
पीड़ितों के सामने।
सवाल अभी भी खड़ा है
जांच एजेंसी के सामने

मालेगांव का दोषी कौन है ?
जांच प्रक्रिया में
एजेंसीज क्या करती रहीं ?
सालों से जज के सामने
सवाल खड़ा हो गया।
अब जनता के सामने।

कब तक दोषी छुपते रहेंगे ?
बेगुनाह सजा भुगते रहेंगे ?
अपनी सालों की जिंदगी
जांच में भेंट चढ़ाते रहेंगे।

समझौता एक्सप्रेस ब्लास्ट 2007
हैदराबाद मक्का मस्जिद ब्लास्ट 2007
अजमेर दरगाह ब्लास्ट 2007
दिल्ली सीरियल ब्लास्ट 2005 और 2008

हम सब को रूलाते रहेंगे
बार बार याद आते रहेंगे
अब तक दोषी कहां है ?
हम सवाल दागते रहेंगे ?

अब चुप्पी नहीं, जवाब चाहिए ?
सच के साथ, न्याय चाहिए।

देवेन्द्र प्रताप 'नासमझ'
दिनांक 1 अगस्त 2025,©
रेटिंग 9.9/10

#H476 मालेगांव के दोषी कहाॅं हैं ? (Where Are the Real Culprits of the Malegaon Blast?)

#H476 मालेगांव के दोषी कहाॅं हैं ? (Where Are the Real Culprits of the Malegaon Blast?) पीड़ित हैं जज के सामने आरोपी भी हैं सामने। 17 सा...