Sunday, October 6, 2024

#H268 मेरा भारत, मेरा देश (My Bharat, My Country)

#268
मेरा भारत, मेरा देश (My Bharat, My Country)

"कविता छोटे बच्चों में देश भक्ति जागृत करने पर आधारित है। "

मेरा भारत, मेरा देश
मेरा गाँव, मेरा देश।
न जाना चाहूँ, मैं विदेश।
मिलकर रहने का देता हूँ, मैं संदेश।
मेरा भारत, मेरा देश

तिरंगा है, हमको प्यारा
इसकी शान बढ़ाऐंगे
भारत को आगे लेकर जायेंगे।
समय नहीं गंवायेंगे।
स्वच्छ भारत बनाऐंगे।
ओलम्पिक जीत कर आयेंगे।
मंगल पर झंडा फहरायेंगे।
अपना पूरा प्रयास लगाऐंगे।
अच्छे भविष्य का दे रहा संदेश।
मेरा भारत, मेरा देश

देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"

दिनांक 06 अक्टूबर 2024,©

रेटिंग 8/10

#H479 क्या तुम देश के साथ है ? (Are you with country ?)

#H479 क्या तुम देश के साथ है ? (Are you with country ?) क्या तू देश के साथ है? क्यों पूछता है? पहले खुद से पूछ – मेरे हाथ में क्या है? ...