#H479
क्या तुम देश के साथ है ? (Are you with country ?)
क्या तू देश के साथ है?
क्यों पूछता है?
पहले खुद से पूछ –
मेरे हाथ में क्या है?
सबसे पहले
अपनी सेहत बना,
खाने में तेल घटा,
चीनी को कम कर,
नमक कम कर,
रोज योगा-प्रणायाम कर,
इलाज का खर्च कम कर,
अपनी खुशी बढ़ा,
संतान को भी सिखा —
यह सब तेरे हाथ में है।
तभी तू देश के साथ है।
बिजली और पानी की
खपत कम कर,
बर्बादी को रोक,
सड़क सुरक्षा अपना —
यह सब तेरे हाथ में है।
तभी तू देश के साथ है।
कूड़ा अलग-अलग रख,
सड़क पर मत फेंक,
नालियों को जाम होने से बचा,
जलभराव से बचा,
आसपास को साफ रख,
साल में पौधा रोपण कर —
यह सब तेरे हाथ में है।
तभी तू देश के साथ है।
आय का स्रोत बता,
उचित कर चुका,
भविष्य के लिए धन बचा,
साइबर सुरक्षा अपना,
संतान को शिक्षित कर,
संभव हो तो नियोक्ता बन,
रोज़गार बढ़ा —
यह सब तेरे हाथ में है।
तभी तू देश के साथ है।
चुनाव में भाग ले,
अपना मत ज़रूर दे,
उचित को चुन,
त्वरित लाभ न देख,
धर्म-जाति से दूर रहकर
सशक्त सरकार बना —
यह सब तेरे हाथ में है।
तभी तू देश के साथ है।
संभव नहीं सब लोग
आंदोलन में डंडे झेलें,
सीमा पर गोली खाएं,
यदि ये कार्य भी करते हो,
तो तुम देश के साथ हो।
देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक 23 जुलाई 2025,©
रेटिंग 9.8/10
#H479 क्या तुम देश के साथ है ? (Are you with country ?)
#H479 क्या तुम देश के साथ है ? (Are you with country ?) क्या तू देश के साथ है? क्यों पूछता है? पहले खुद से पूछ – मेरे हाथ में क्या है? ...
-
#H054 नया सवेरा (New Dawn) विदाई को अन्त न समझो। यह तो एक नया सवेरा है। जो जोड़ा है, अब तक तुमने, उसमें नया और कुछ जुड़ जाना है। सीख...
-
#H022 गुरु मार्ग (Teachings) समाज में रहे भाईचारा, एकता,सच्चा धर्म, सेवा, मानवता है, मूल सिद्धांत तुम्हारा । धर्मिक सहिष्णुता और बढ़ाओ।...
-
#H185 डाक्टर दिवस (Doctor Day) "कविता में डाक्टरी के पेशे के बारे में, डाक्टर दिवस पर बताया गया है। " दर्द को जांचे और दूर भगाऐ ...