Monday, October 7, 2024

#H269 भर्ता (Mashed)

#H269
भर्ता (Mashed)

बैंगनी रंग का होता हूँ।
सफेद या हरे रंग भी मिलता हूँ।
गोल या लम्बा, मैं होता हूँ।
पौधे पर लटकता हूँ।
छिल्का बहुत पतला पहनता हूँ।
अन्दर से सफेद होता हूँ।
बीजों के साथ सुन्दर दिखता हूँ।
सिर पर हरा मुकुट पहनता हूँ।
मुकुट पहन मैं राजा से दिखता हूँ।
बताओ जरा,
मैं कौन सी सब्जी होता हूँ।

मैं भर्ता भी बन जाता हूँ।
भूनकर भी पकाया जाता हूँ।
आलू के साथ भी पकाया जाता हूँ।
मेरा अचार भी बनाया जाता है।
मेरा पकोड़ा भी बनता है।
मैं चटनी भी बन जाता हूँ।
विटामिन सी, के, पोटैशियम,
फाइबर से भरपूर बताया जाता हूँ।
बताओ जरा,
मैं कौन सी सब्जी होता हूँ।

देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"

दिनांक 07 अक्टूबर 2024,©
रेटिंग 8.5/10

#H479 क्या तुम देश के साथ है ? (Are you with country ?)

#H479 क्या तुम देश के साथ है ? (Are you with country ?) क्या तू देश के साथ है? क्यों पूछता है? पहले खुद से पूछ – मेरे हाथ में क्या है? ...