# 205
उसने क्या पहना है
(What is she wearing?)
"कविता में, पार्टी में दो महिलाओं की अन्य महिलाओं के परिधान के ऊपर की चर्चा को बताया गया है।"
उसने क्या पहना है, देखो बहना
उसके गले के हार को देखो
पैन्डेन्ट की डिजाइन तो देखो
चमकीली साड़ी को देखो
पल्लू का डिजाइन तो देखो
ब्लाउज की डिजाइन को देखो
बिलकुल नया सा दिखता है
कितना मैचिंग किया है
सबको बड़ा आकर्षित करता है
उसने क्या पहना है, देखो बहना
लगता है, पार्लर से मेकअप करवाई है
आइब्रो बड़ी तिरछी बनवायी है
लगता है, दुल्हन से ज्यादा
मेकअप करवायी है
और चोटी लम्बी लगायी है
उसने क्या पहना है, देखो बहना
सैन्डल की डिजाइन देखो
साड़ी पर कितना जचती है
उसके बैग को देखो
कितना इठालकर चलती है
भरी पार्टी में अभिनेत्री सी लगती है
उसने क्या पहना है, देखो बहना
मोबाइल का माडल देखो
कवर बड़ा जंचता है उसका
सब मिलकर कितना सुन्दर लगता है
उसने क्या पहना है, देखो बहना
पर हम से तो कम ही लगता है
छोड़ो बहना, उसने क्या पहना है।
अपने पास जो उसमें ही खुश रहना है।
अपना पति, और अच्छी सेहत
महिला का सच्चा गहना है।
छोड़ो बहना, उसने क्या पहना है।
देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक 28 जुलाई 2024,©
रेटिंग 8/10