#H204
ये रात फिर न आये (This night may not come again)
"कविता में बिजली की लाइन खराब होने के कारण रात की परिस्थितियों को बताया गया है। "
ये रात फिर न आये
जब लम्बा बिजली कट लग जाऐ
इन्वर्टर का पूरा बैकअप भी खत्म हो जाऐ
पर बिजली कटने का कारण हाथ न आऐ।
दरवाजे खोले, खिड़कियां खोलीं
पर हवा फिर भी अन्दर न आये।
फिर धीरे से मच्छर आऐ
काट काट कर सबको बड़ा सताऐ।
कोई बालकनी में सोया
हम तो न सो पाऐ
अन्त में थकने पर
बस एक झपकी ही ले पाऐ।
आधा - आधा घंटा कर करके
जगते हुऐ रात के चार बजाऐ।
आर डब्लू ए ने लगातार प्रगति बतायी
पर बिजली वापस न आयी।
बाहर से ठीक करने वाले भी बुलाऐ।
फिर पता चला
अब तो बिजली कल ही आऐ
पर बिजली कट का कारण
अभी तक हाथ न आऐ।
ये रात फिर न आये
वरना फिर जैनेटर बैकअप लिया जाऐ।
हर बार माता - पिता और बच्चों को
गर्मी में परेशान होता न देखा जाऐ।
"नासमझ" का दिल, यह आवाज लगाऐ।
देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक 27 जुलाई 2024,©
रेटिंग 7.5/10