Sunday, July 7, 2024

#H189 तारे (Children)

#H189

तारे    

"बच्चों के बीच संबंध और चरित्र के महत्व को पिता के द्वारा दर्शाया गया है"

तुम्ही तीन तारे हो इस घर के

वारे न्यारे का कारण हो इस घर के

इंसान बनना यही है आशा करके

सफल न भी हुए कोई बात नहीं

अच्छे इंसान न बन पाए,

तब सब तारे बेकार होंगे इस घर के


एक साथ मिलकर रहके

साथ साथ मिलकर चलके

हाथों हाथ रख कर चलके

रखना ख्याल अपने भाई का

छोटा है कहीं भटक न जाए

इस घर का एक तारा कहीं टूट न जाए


अपनी बहनों का आदर करके

यही आशा इस बाप की तुमसे विनती करके

कभी न अनादर करना

भूल से भी गलती करके

अच्छे रहे तो सब अच्छा रहेगा  होके

कोई कहीं दिल से अलग न होके

घर का कोई तारा न भटके

तुम्ही तीन तारे हो इस घर के

वारे न्यारे का कारण हो इस घर के। 


देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"

©

रेटिंग 9.5/10

#H476 मालेगांव के दोषी कहाॅं हैं ? (Where Are the Real Culprits of the Malegaon Blast?)

#H476 मालेगांव के दोषी कहाॅं हैं ? (Where Are the Real Culprits of the Malegaon Blast?) पीड़ित हैं जज के सामने आरोपी भी हैं सामने। 17 सा...