Sunday, August 24, 2025

#H493 नज़रअंदाज़

#H493
नज़रअंदाज़

आज नज़रअंदाज़ कर लो।
पर नज़रअंदाज़ न कर पाओगे।
एक दिन ज़रूर मुझे बुलाओगे,
जब मख्खनबाज़ों से बाज़ आओगे।

खुद पर अभिमान करो,
जैसे ताक़तवर के सामने
नीचे न अपनी शान हो।
चन्द्रगुप्त मौर्य ने
सिकंदर के सामने किया।
अपना सम्मान करो,
बेवजह न किसी को
नज़रअंदाज़ करो।

कमज़ोर पर न ज़ोर दिखाओ,
उस पर न कोई दांव आज़माओ।
यह अभिमान नहीं, बाल-अहंकार है —
बच्चों-सी समझ दिखाएगा,
जो तेरा मान-सम्मान सब ले जाएगा।
फिर तू नज़र मिलाने आएगा,
पर सम्मान नहीं पाएगा।

अगर समान सद्भाव न रख पाएगा,
और पक्षपात को बढ़ाता जाएगा —
चापलूसों से घिरा रहेगा,
तो धोखा भी एक दिन खाएगा,
नज़रें मिलाने लायक नहीं रह जाएगा।

अपना जो होगा, देखा जाएगा।
न ग़लत किया है,
न किसी का अपमान किया है —
फिर मेरी नज़रों से
कोई कैसे नज़र मिलाएगा ?

देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक 24 जुलाई 2025,©
रेटिंग 9.3/10

#H519 हर ओर शिकायत

#H519 हर ओर शिकायत  तारों को चांद से शिकायत है। अंधेरे को चांदनी से शिकायत है। रात को सूरज से शिकायत है। सूरज को‌ शाम से शिकायत है। दिन को ...