#H492
जानकारी नहीं, संवाद चाहिए।
आज सबके हाथ में मोबाइल है।
मोबाइल में इंटरनेट है।
व्हाट्सएप है, यूट्यूब है,
फेसबुक है, इंस्टाग्राम है।
जानकारी ही जानकारी है।
ऐसी जानकारी होने का
भ्रम नहीं पालना चाहिए।
सही का ज्ञान होना चाहिए।
"बस आगे भेजी गयी" जानकारी है।
धैर्य दिखाइए, सत्यापन कीजिए।
सत्य होने पर, आगे बढ़ाइए।
लोगों मे भरोसा जगाइए।
जानकारी नहीं, संवाद चाहिए।
केवल संवाद नहीं, स्वीकार्यता चाहिए।
स्वीकार्यता ही नहीं, अनुपालन चाहिए।
अनुपालन ही नहीं, अनुभूत चाहिए।
अनुभूत ही नहीं, सतत सुधार चाहिए।
फिर अपना बेड़ा पार पाइए।
पहले खुद को परखिए ।
फिर लोगों को राह दिखाइए ।
देवेन्द्र प्रताप 'नासमझ'
दिनांक 28 जुलाई 2025,©
रेटिंग 9.2/10
#H519 हर ओर शिकायत
#H519 हर ओर शिकायत तारों को चांद से शिकायत है। अंधेरे को चांदनी से शिकायत है। रात को सूरज से शिकायत है। सूरज को शाम से शिकायत है। दिन को ...
-
#H054 नया सवेरा (New Dawn) विदाई को अन्त न समझो। यह तो एक नया सवेरा है। जो जोड़ा है, अब तक तुमने, उसमें नया और कुछ जुड़ जाना है। सीख...
-
#H022 गुरु मार्ग (Teachings) समाज में रहे भाईचारा, एकता,सच्चा धर्म, सेवा, मानवता है, मूल सिद्धांत तुम्हारा । धर्मिक सहिष्णुता और बढ़ाओ।...
-
#H185 डाक्टर दिवस (Doctor Day) "कविता में डाक्टरी के पेशे के बारे में, डाक्टर दिवस पर बताया गया है। " दर्द को जांचे और दूर भगाऐ ...