#H483
उम्मीद के सहारे जीवन (Life with hope)
जब तक उम्मीद है पास तुम्हारे।
दुनिया कदमों में है दोस्त हमारे।
चाहे जीने की हो, या बदला लेने की
सांसें रहेंगीं पास तुम्हारे।
ना मारो तुम किसी को,
मत उतरो हिंसा पर दोस्त हमारे।
कुछ षड्यंत्रकारी सोचते हैं।
उम्मीद मार दो, सामने वाले की
निराश हो जाएंगे दुश्मन तुम्हारे।
जीत आ लगेगी गले तुम्हारे।
खिलाड़ी खेल में उतरते
जीतने की उम्मीद सहारे।
नेता भी चुनाव लड़ जाते हैं
जीतने की उम्मीद के सहारे।
सेना में जवान लड़ जाते हैं
जीतने की उम्मीद के सहारे
लड़ाई में बचने की उम्मीद लिए।
मरीज लौटता अस्पताल से
जीने की उम्मीद के सहारे।
नेता वही जीतता है
जो पाए वोट उम्मीद से ज्यादा।
खिलाड़ी जीतता है
अपने किए अभ्यास के सहारे।
सैनिक जीतें रणनीति के सहारे।
सैनिक बचते हैं सहयोग सहारे।
बच्चों से मिलने की उम्मीद सहारे।
जीवन है सबका इस दुनिया में
बस उम्मीदों के सहारे।
उम्मीद रखो अंतिम क्षण तक
विजय कदम चूमेगी दोस्त हमारे।
देवेन्द्र प्रताप 'नासमझ'
दिनांक 3 अगस्त 2025,©
रेटिंग 9.9/10
#H519 हर ओर शिकायत
#H519 हर ओर शिकायत तारों को चांद से शिकायत है। अंधेरे को चांदनी से शिकायत है। रात को सूरज से शिकायत है। सूरज को शाम से शिकायत है। दिन को ...
-
#H054 नया सवेरा (New Dawn) विदाई को अन्त न समझो। यह तो एक नया सवेरा है। जो जोड़ा है, अब तक तुमने, उसमें नया और कुछ जुड़ जाना है। सीख...
-
#H022 गुरु मार्ग (Teachings) समाज में रहे भाईचारा, एकता,सच्चा धर्म, सेवा, मानवता है, मूल सिद्धांत तुम्हारा । धर्मिक सहिष्णुता और बढ़ाओ।...
-
#H185 डाक्टर दिवस (Doctor Day) "कविता में डाक्टरी के पेशे के बारे में, डाक्टर दिवस पर बताया गया है। " दर्द को जांचे और दूर भगाऐ ...