Saturday, July 19, 2025

#H471 सेहत सर्वप्रथम (Health First)

#H471
सेहत सर्वप्रथम (Health First)

सेहत सर्वप्रथम थी,
सेहत सर्वप्रथम है,
सेहत सर्वप्रथम रहेगी।
सेहत को सर्वप्रथम रखना होगा,
वरना जीवन का मजा
अधूरा रह जाएगा।

दिमाग तुम्हें अलसाएगा,
सोचो, इसे कैसे धोखा दोगे?
वरना हर बार
यह तुम्हें भटकाएगा।

चटपटा, फास्ट फूड खिलाएगा,
कोल्ड ड्रिंक, मदिरा पिलाएगा।
सैर, कसरत और योग से
दूर हटाएगा।
रातों में जगाएगा,
रीलें दिखाएगा,
सुबह न उठने के बहाने बनाएगा।
जो योजना बनाई थी,
वह चौपट हो जाएगी।

"सेहत सर्वप्रथम"
एक नारा बनकर रह जाएगा।

बार-बार अफसोस करवाएगा,
स्वस्थ रहने का मकसद
अधूरा रह जाएगा।

दिमाग को भटकाओ,
आगे क्या करना है —
यह न बताओ।
लोगों में उठो-बैठो,
अपना जनसंपर्क बढ़ाओ।
"सेहत सर्वप्रथम" अपनाओ,
दुनिया के मजे लेते जाओ।

सेहत से सफलता मिलती है,
हर मंज़िल आसान लगती है।

देवेंद्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक 8 जून 2025,©
रेटिंग 9.5/10

#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...