Tuesday, July 15, 2025

#H469 टक्कर न हो जाए। (Let There Be No Collision)

#H469
टक्कर न हो जाए। (Let There Be No Collision)

अगली गाड़ी से तुम
सुरक्षित दूरी बनाकर रखो।
पता नहीं कब,
अगला ब्रेक लगा ले।
या उसको ब्रेक
लगाना पड़ जाए।
फिर गाड़ी की
टक्कर हो जाए।
जान माल का
नुक़सान हो जाए।
जान की कभी
भरपाई न हो पाए।

अपनी गाड़ी की गति को
गति सीमा में रखा करो।
पता नहीं कब कोई
पशु, इंसान
सड़क पर आ जाए।
तुमसे ब्रेक ना लग पाए
फिर हादसा हो जाए।

जल्दबाजी में
कट कभी ना मारो।
पता नहीं कब
कौन सामने आ जाए।
पैदल, मोटरसाइकिल,
कार, ट्रक भी आ जाए।
फिर भयंकर टक्कर हो जाए।

लाइन बदलने से पहले
साइड इंडिकेटर दिया करो।
फिर थोड़ा इंतजार किया करो।
फिर ही लाइन बदलो ।
ताकि दुर्घटना न हो पाए।

जब भी मोड़ पर मोड़ो।
गति को थोड़ा धीमा किया करो।
ताकि गाड़ी पलट न जाए ।
और टक्कर ना हो पाए।

जब सर्विस लाइन में जाओ।
थोड़ा अधिक सतर्क हो जाओ।
गति को थोड़ा सीमित किया करो।
ताकि अगली गाड़ी से न भिड़ जाओ।

ड्राइविंग में सदा सीट बेल्ट पहनो।
खुद को सुरक्षित करो।
और ध्यान रहे
सभी सवारियों की जान की सुरक्षा
बस तेरे ही हाथों में रह जाए।
मेरी नजरों में चालक
देश का आंतरिक प्रहरी कहलाए।

लापरवाही से चलने पर
भगवन भी साथ न निभाए।
जीवन सबका बहुमूल्य है।
इसको सुरक्षित रखा जाए।

सिग्नल कभी न तोड़ा करो।
विपरीत लाइन में न चला करो।
ट्रैफिक नियम को पालनकर
संयम  से गाड़ी चलाई जाए।
खुशियों में जिया करो।
ताकि परिवार न पछताए।

आंखें सड़क पर, स्टेरिंग हाथों में
पैरों में ब्रेक, कंधे पर सीट बेल्ट ,
लेन ड्राइविंग, बदलने से पहले इंडीकेटर,
मोड़ पर धीमी गति, मिरर पर नजर,
सदा रखा करो, फिर टक्कर न हो पाए।

देवेंद्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक 7 जुलाई 2025,©
रेटिंग 9.9/10

#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...