Wednesday, June 18, 2025

#H458 हवाई त्रासदी: एक अधूरी कहानी (Air tragedy: an unfinished story)

#H458
हवाई त्रासदी: एक अधूरी कहानी (Air tragedy: an unfinished story)

अहमदाबाद से लंदन,
वो उनकी आखिरी हवाई उड़ान।
सब पहुंच गए शमशान,
एक यात्री बच गया,
यह सब जान कर हैं हैरान।

जहाज बिल्डिंग से टकरा गया,
छात्रावास बन गया शमशान।
ले गया रेजीडेंट डॉक्टरों की जान,
बुझ गई 275 की कहानी,
हजारों को कर गई
जीवन भर के लिए परेशान।

कोई बिजनेस मैन था,
कोई नेता था,
कोई डॉक्टर था,
कोई अभियंता था,
कोई कलाकार था,
कोई गृहणी, छात्र, मजदूर था।
कहीं पूरा परिवार था,
न बची वंश की पहचान।

कोई लेट हो गया,
फ्लाइट छूट गई।
बचने पर खुशी न जता सका,
घटना ने तोड़ दिया अभिमान।
पल भर में कुछ नहीं है इंसान,
इंसान की औकात बता रहा भगवान।

दुर्घटना इतनी भयंकर थी,
खबर सुनकर मेरा दिल बैठ गया।
जीवन लेता है ऐसे ही इम्तिहान।

यात्रियों के परिवार के
भविष्य के सपने बन गए मसान,
हर प्रिय शोक में है परेशान।
मुआवजा नहीं होता समाधान,
टूटा भरोसा कैसे हासिल हो?
सदमे में है इंसान।

दांव पर लगी है समूह की शान,
दांव पर लगा है देश का मान।
क्या गलती थी? पता चले,
तभी निकलेगा समाधान।

हर कोई है परेशान,
जिसकी आंखों में न हों आंसू,
वो नहीं है सच में इंसान।
सबकी आत्मा को शांति दे भगवान,
और परिजनों को शक्ति दे।

देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक 16 जून 2025,©
रेटिंग 9/10

#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...