#H459
भ्रष्टाचार की पहली सीढ़ी (The First Step of Corruption)
गलियां तो कभी चौड़ी थीं ।
पहले एक ने सीढ़ियां बनाई।
दूसरे ने भी सीढ़ियां बनाई।
तीसरे ने भी बनाईं।
चौथे, पांचवें, छठे....ने
भी यह परंपरा निभाई।
अब गली की चौड़ाई
आधी रह गई भाई।
आना जाना मुश्किल हो गया।
गली में वाहन लाने ले जाने में
बड़ा जोखिम है दोस्त।
किसी ने क्यों न आवाज उठाई,
जब सड़क पर पहली सीढ़ी बनाई।
प्रशासन ने अपनी ड्यूटी न निभाई।
नोटिस न दिया, ना ही तुड़वाईं।
हमको ऐसी गलियां कभी न भायी।
शहर हो या गांव,
यह समस्या हमने हर जगह देखी।
ऐसी गलियों में दम घुटता है, साथी।
यह मात्र सीढ़ियां नहीं,
भ्रष्टाचार का पहला कदम है भाई।
आमजन को दिक्कत देकर,
कुछ छोटी सी जगह बचाई।
अगर अब भी न जागे,
तो गली एक दिन बंद हो जाएगी।
फिर मत कहना बताया नहीं, भाई।
देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक 21 जून 2025,©
रेटिंग 9.5/10
#H475 7 मासूम (7 Innocents)
#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...
-
#H054 नया सवेरा (New Dawn) विदाई को अन्त न समझो। यह तो एक नया सवेरा है। जो जोड़ा है, अब तक तुमने, उसमें नया और कुछ जुड़ जाना है। सीख...
-
#H022 गुरु मार्ग (Teachings) समाज में रहे भाईचारा, एकता,सच्चा धर्म, सेवा, मानवता है, मूल सिद्धांत तुम्हारा । धर्मिक सहिष्णुता और बढ़ाओ।...
-
#H115 तेरा कितना हुआ (Increment) "यह कविता वेतन वृद्धि और पदोन्नति की घोषणा के बाद कर्मचारियों में उत्पन्न मानवीय वातावरण को दर्शाती ...