Thursday, May 29, 2025

#H449 मुसलमान की पहचान (Identity of a Muslim)

#H449
मुसलमान की पहचान (Identity of a Muslim)

शहादा कर
अल्लाह को स्वीकार कर,
आस्था को प्रदान कर।
मन से प्रथम शर्त को स्वीकार कर।

सलात कर
पांच वक्त की नमाज कर —
फज्र, जुहर, असर, मगरिब और ईशा।
द्वितीय शर्त को स्वीकार कर।

जकात कर
आय का 2.5% हर साल दान कर,
बराबरी और करुणा की भावना भर।
तृतीय शर्त को स्वीकार कर।

सौम रख
रमज़ान के महीने में रोजे रख।
सूरज निकलने से पहले,
सूर्यास्त के बाद
खान-पान कर।
आत्मसंयम और आध्यात्मिक शुद्धि कर,
खुद को मोह-माया से दूर कर।
चतुर्थ शर्त को स्वीकार कर।

हज जा
अगर धन और तन से सक्षम हो,
एक बार जीवन में हज कर।
पंचम शर्त पर नज़र रख,
हज के लिए संकल्प कर,
साधन जुटाने का प्रयास कर।

एक अच्छा मुसलमान बन कर,
ईमान को अडिग रख।
इंसान बनकर इंसान से प्यार कर,
कौम का संसार में नाम कर।
दूसरे धर्मों का भी सम्मान कर।

देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक 29 मई 2025,©
रेटिंग 9.8/10

#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...