Wednesday, May 28, 2025
#H448 सावधान! ठग कहीं भी हो सकता है। (Be careful! Scammers can be anywhere)
#H448
सावधान! ठग कहीं भी हो सकता है। (Be careful! Scammers can be anywhere)
तुमसे कोई पैसे ले सकता है।
वादा करके मुकर सकता है।
पैसे लेकर भाग सकता है।
ज्यादा का वायदा करके
तुमको कम दे सकता है।
तुमको कोई ठग सकता है।
अच्छे-अच्छे सपने दिखाकर
तुमको कोई धोखा दे सकता है।
असली की जगह नकली
सामान बेच सकता है।
प्यार का वादा करके
कोई बेवफा हो सकता है।
तुम्हारी जिंदगी नर्क बना सकता है।
अपना बनकर
तुमको कोई धोखा दे सकता है।
डर दिखा कर भी
कोई तुमको ठग सकता है।
तुम्हारी भावनाओं का कोई
गलत फायदा उठा सकता है।
लालच तुमको मरवा सकता है।
नुकसान बहुत करवा सकता है।
फोन से तुझे फंसा सकता है ।
वीडियो बनाकर तुझे
कोई गुमराह कर सकता है
तेरी जानकारी चुरा सकता है
खाते से पैसे उड़ा सकता है।
तेरा मजबूत पासवर्ड और
तेरा ओटीपी तुझे बचा सकता है।
तेरा ज्ञान, धैर्य, संतोष ही
तुझे ठगी से बचा सकता है।
धन और आत्मसम्मान की
रक्षा कर सकता है।
सरकार की चेतावनियों से
तेरा कुछ बुरा होने से बच सकता है।
सावधान! ठग कहीं भी हो सकता है।
ठगी का शिकार कोई भी हो सकता है।
बस ठगी होने पर , तुरन्त सूचना देने पर,
आरबीआई तुझे हक दिला सकता है।
कंज्यूमर कोर्ट मुआवजा दिला सकता है।
पुलिस शोषण से बचा सकता है।
जागरुक बन तू खुद को बचा सकता है।
औरों को जगा सकता है।
देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक 28 मई 2025,©
रेटिंग 9.2/10
#H475 7 मासूम (7 Innocents)
#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...
-
#H054 नया सवेरा (New Dawn) विदाई को अन्त न समझो। यह तो एक नया सवेरा है। जो जोड़ा है, अब तक तुमने, उसमें नया और कुछ जुड़ जाना है। सीख...
-
#H022 गुरु मार्ग (Teachings) समाज में रहे भाईचारा, एकता,सच्चा धर्म, सेवा, मानवता है, मूल सिद्धांत तुम्हारा । धर्मिक सहिष्णुता और बढ़ाओ।...
-
#H115 तेरा कितना हुआ (Increment) "यह कविता वेतन वृद्धि और पदोन्नति की घोषणा के बाद कर्मचारियों में उत्पन्न मानवीय वातावरण को दर्शाती ...