#H429
काॅरपोरेट गवर्नेन्स (Corporate Governance)
कंपनी की विवरण दिखाओ।
कब स्थापित हुई ?
क्या अधिकारिक पता है ?
क्या क्या सर्टिफिकेट हासिल हैं ?
कौन-कौन ग्राहक हैं?
आर्गेनाइजेशन स्ट्रक्चर का
स्टेटस दिखलाओ ।
कौन-कौन से पद हैं खाली।
जरा इसको भी समझो।
अगर संख्या में हुई है बढ़ोतरी
तो इसका कारण भी समझो।
अथॉरिटी मैट्रिक्स भी दिखलाओ।
क्रियेट, रिव्यू, अप्रूवल अथाॅरिटी
अलग-अलग रखवाओ।
भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाओ।
5 साल का बिजनेस प्लान क्या है
इसको भी दिखलाओ।
कैसे इसको हासिल करोगे
अपनी रणनीति समझाओ।
देश का इकोनामिक वातावरण कैसा है
जरा समझाओ।
कौन-कौन से मैक्रो इंडिकेटर
ऊपर है या नीचे उनको भी दिखाओ।
क्या संभावित खतरे है आगे ।
उनसे निपटने की रणनीति समझाओ।
बिजनेस कंटिन्यूटी का प्लान बताओ।
कंपनी की रिस्क असेसमेंट दिखाओ।
कौन-कौन सी रिस्क प्रायोरिटी में है
उनके एक्शन प्लान भी दिखाओ।
सुरक्षा के आंकड़े दिखाओ।
पर्यावरण के आंकड़े समझाओ।
कार्बन न्यट्रीलिटी के टारगेट
हासिल करने का प्लान दिखाओ।
बीआर एस आर रिपोर्ट दिखाओ।
ग्राहकों की शिकायत का डाटा भी बताओ।
उत्पादन दक्षता के आंकड़े दिखाओ।
गुडपार्ट्स रेशो का डाटा दिखलाओ
स्क्रैप का डाटा दिखलाओ
वारंटी भी बताओ
सबका 3 साल का ट्रेंड दिखाओ।
हेड काउंट का डाटा भी समझाओ
कितनी डायरेक्ट है
और कितने हैं इनडायरेक्ट
इन सबका ट्रेंड दिखाओ।
बोर्ड के कौन-कौन से मेंबर है
इसको भी दिखलाओ ।
अगर कोई हुआ बदलाव
उसको भी बतलाओ
पिछले 1 साल की मीटिंगों का
डाटा तुम दिखाओ
क्या मीटिंग ऐजेन्डा थे ?
क्या मिनिट्स बने हैं ?
क्या उनकी प्रगति है
इसको भी लिखलाओ।
सेल्स के आंकड़े बताओ
अपना मुनाफा दिखाओ
3 साल के डेटा का
तुम ट्रेंड दिखाओ।
कंप्लायंस आडिट का स्टेटस बताओ।
कौन है इंटरनल ऑडिट टीम
कौन है ऑडिटर फर्म, बताओ।
समय-समय पर
इनमें बदलाव कराओ।
क्या ऑब्जरवेशन आया है
उसे पर क्या काम किया है
उसको भी दिखलाओ।
कंप्लायंस सभी तुम पूरी कर लो।
स्टेटस इनका दिखलाओ।
इन्वेंटरी इन्वेंटरी के आंकड़े दिखाओ
क्या इंवेन्टरी टर्नओवर है
उसको भी समझाओ।
फिक्स्ड असेट्स का स्टेटस दिखाओ।
कितनी लगाई है, कितनी आयी पड़ी है।
सबका स्टेटस समझाओ।
डेट इक्विटी रेशों समझाओ।
ऋण का स्टेटस बताओ।
कैश और फंड का स्टेटस बताओ।
फंड कहां रखते हो
रणनीति समझाओ।
बजट का स्टेटस समझाओ।
सीएसआर का स्टेटस बताओ।
काम और प्लान दिखाओ।
विशिल ब्लोअर सिस्टम का स्टेटस बताओ।
कैसे तुमने प्रचार प्रसार किया है ?
जरा हमको भी बतलाओ।
विशिल ब्लोअर की रक्षा होगी कैसे ?
जरा इसको भी समझो।
अगर को कोई केस आया है
तो रिपोर्ट दिखाओ।
पोश का कानून तुम लगाओ।
इसकी कंप्लायंस दिखलाओ।
कैसे तुमने प्रचार प्रसार किया है ?
हमको भी समझो।
अगर कोई कैसे घटा है
तो फिर उसे पर एक्शन भी दिखलाओ।
साइबर सिक्योरिटी को समझाओ।
काॅपी राइट्स समझाओ।
डेटा को सुरक्षित बनाओ।
कौन-कौन सी रिस्क बची है ?
उनके एक्शन दिखाओ।
गिफ्ट तुम्हें ना लेना है
गिफ्ट तुम्हें ना देना है
कैसे काम चलाते हो?
पब्लिक डीलिंग में
जरा इसको भी बतलाओ।
कंपनी के "कोड आफ कंडक्ट" का
पालन तुम करवाओ।
मोमेंटोज की कीमत
तुम निर्धारित करवाओ।
भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाओ।
निवेशकों का भरोसा बढ़ाओ।
देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक 16 अप्रैल 2025,©
रेटिंग 9.8/10
#H475 7 मासूम (7 Innocents)
#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...
-
#H054 नया सवेरा (New Dawn) विदाई को अन्त न समझो। यह तो एक नया सवेरा है। जो जोड़ा है, अब तक तुमने, उसमें नया और कुछ जुड़ जाना है। सीख...
-
#H022 गुरु मार्ग (Teachings) समाज में रहे भाईचारा, एकता,सच्चा धर्म, सेवा, मानवता है, मूल सिद्धांत तुम्हारा । धर्मिक सहिष्णुता और बढ़ाओ।...
-
#H115 तेरा कितना हुआ (Increment) "यह कविता वेतन वृद्धि और पदोन्नति की घोषणा के बाद कर्मचारियों में उत्पन्न मानवीय वातावरण को दर्शाती ...