Thursday, April 17, 2025

#H430 बात से बात लड़ाओ (Counter words with words)

#H430
बात से बात लड़ाओ (Counter words with words)

जुबान से जुबान लड़ाओ।
तुम्हें किसी ने कुछ बोला है।
तुम भी बोलकर काम चलाओ।

सोशल मीडिया पर 
ज्यादा प्रतिक्रिया न दो।
शब्दों में अभद्रता न दिखाओ।
वाट्स एप ग्रुप में 
भावनाओं में न बह जाओ।
शालीनता से दूर न जाओ।
किसी को अपना,
किसी को पराया न समझो।
एक पोस्ट, तीर से कम न होता।
संभल के चलाओ।
वरना बाद में पछताओ।
पर भ्रष्टाचार खोलने से 
कभी भी पीछे न जाओ।

डंडे घूंसे तुम न चलाओ।
थाने के फिर चक्कर लगाओ।
हो सके, अनदेखा कर दो।
हाथी जैसे निकल जाओ।
पर हिंसा पर 
किसी कीमत पर न आओ।
बात से बात लड़ाओ।
अनावश्यक लोगों से न टकराओ।
सुख से जीवन बिताओ।

देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक 17 अप्रैल 2025,©
रेटिंग 9.7/10

#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...