Thursday, April 10, 2025
#H427 हम पानी कैसे बचाएं (How to save water)
#H427
हम पानी कैसे बचाएं (How to save water)
पानी कैसे बचाएं।
चलो आज हम
इस पर दिमाग लगाएं।
सबसे पहले
"वाटर बैलेंस डायग्राम" बनाएं।
कहाॅं - कहाॅं खपत है पानी की
इसका पता लगाएं।
पानी की खपत नापने का
हर स्तर पूरा इंतजाम कराएं।
सबसे पहले प्रोसेस में
लगने वाले पानी का पता लगाएं।
सोलर पैनल क्लीनिंग
का पानी एकत्रित करें
और प्रयोग में लाएं।
जहाॅं-जहाॅं पानी उपयोग में आता हो।
हर "साइकिल" में पानी की खपत का
"ऑप्टीमाइजेशन" करवाएं।
पानी बदलने की "साइकिल"
और बढ़ाते जाएं।
"आरो" का "टीडीएस"
150 - 200 के बीच रखवाएं।
ताकि दक्षता पूरी पाएं।
वेस्ट वाटर को
कूलिंग टावर्स में प्रयोग में लाएं।
फर्श साफ करने में लगाएं।
फिर डोमेस्टिक इस्तेमाल में
होने वाले पानी का पता लगाएं।
ओवरफ्लो पर पूर्णतया लगाम लगाएं।
वॉटर लेवल्स इंडीकेटर से
मोटर का इंटरलॉकिंग करवाएं।
किसी भी तरह की वाटर लीकेज को
जल्दी से जल्दी खत्म कराएं।
समय-समय पर
चेक करने का शेड्यूल बनाएं
98% दक्षता वाली
वाटर टैप लगाएं।
"सेंसर टैप" की जगह
"फुट पेडल ऑपरेटेड टैप" लगाएं।
"एसटीपी" के "ट्रीटेड पानी" का
पूरा उपयोग करें।
फ्लैशिंग, कूलिंग टावर्स में इस्तेमाल करें
या गार्डन में लगाएं।
"इटीपी" का "ट्रीटेड पानी" को
फ्लैशिंग और कूलिंग टावर में
प्रयोग में लाएं।
एसी का "कंडेंस्ड वाटर"
एकत्रित करवाएं
और प्रयोग में लाएं।
ग्राउंडवाटर की जगह
सप्लाई के पानी को इस्तेमाल में लाएं ।
ऐसे भूगर्भ जल का
लंबे समय तक संरक्षण कराएं।
घास की जगह
कम पानी के पौधे लगवाएं।
"रेन वाटर हार्वेस्टिंग"
को पूरी दक्षता पर चलवाएं।
अगर जगह हो, पास तुम्हारे
बड़े - बड़े टैंक बनवाएं ।
बारिश में इनको भर लें ।
लंबे समय तक इन्हें चलाएं।
पानी को ऐसे बचाते जाएं।
कम पानी की या बिन पानी की
तकनीकों का पता लगाएं
नयी - नयी तकनीकी को लगवाएं।
जैसे "क्लोज्ड लूप कूलिंग", "पानी रहित क्लीनिंग", "ड्राई सोलर क्लीनिंग", "वाटरलेस पेंटबूथ" आदि।
भविष्य के लिए पानी जरूर बचाएं।
देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक 10 अप्रैल 2025,©
रेटिंग 10/10
#H475 7 मासूम (7 Innocents)
#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...
-
#H054 नया सवेरा (New Dawn) विदाई को अन्त न समझो। यह तो एक नया सवेरा है। जो जोड़ा है, अब तक तुमने, उसमें नया और कुछ जुड़ जाना है। सीख...
-
#H022 गुरु मार्ग (Teachings) समाज में रहे भाईचारा, एकता,सच्चा धर्म, सेवा, मानवता है, मूल सिद्धांत तुम्हारा । धर्मिक सहिष्णुता और बढ़ाओ।...
-
#H115 तेरा कितना हुआ (Increment) "यह कविता वेतन वृद्धि और पदोन्नति की घोषणा के बाद कर्मचारियों में उत्पन्न मानवीय वातावरण को दर्शाती ...