Tuesday, April 8, 2025

#H425 मार्गदर्शक और शिष्य (Mentor and Mentee)

#H425
मार्गदर्शक और शिष्य (Mentor and Mentee)

छोटा हो या बड़ा इस जग में
हर कोई सीख रहा है।
ना सब कुछ मुझको आता है।
ना सब कुछ तुझको आता है।

आज जरा हम सोचें
क्या मैं चाहूं सीखना ?
जो मुझको आगे लेकर जाएगा।
मुझको सफल बनाएगा।

कौन मुझे सिखा पाएगा ?
जब - जब मैं गलती करूंगा
सहारा मुझको देता जाएगा।
मुझ पर समय लगाएगा।
मुझे मंजिल तक जाने में
सचेत करता जाएगा।

क्या तुमने कभी मटका बनते देखा है ?
कुम्हार एक हाथ से सहारा
दूसरे से थपकी देता जाता है।
मिट्टी से सूरत देता जाता है।

क्या माली का काम,
समझ में आया है ?
खाद और पानी देता है।
अनावश्यक पत्ते और डालियां
काटकर पेड़ को रुप नया देता है।
जब पड़ती जरुरत,
बांध सहारा देता है।
सच्चा मार्गदर्शक ऐसा होता है।

बिना झिझक के आगे बढ़ जाओ।
अपनी कमजोरी दूर भगाओ।
सिखाने वाले से संकोच न जताओ।

बिना शिकायत के
डांट डपट जो सहता है।
गुरु में विश्वास नहीं खोता है।
वही शिष्य शिक्षा पूरी करता है।
गुरु का नाम अमर कर जाता है।

कभी-कभी वरिष्ठ भी
कनिष्ठ से कुछ नया सीखता है।
इसको रिवर्स मेन्टरिंग कहा जाता है।

गुरु द्रोणाचार्य और शिष्य अर्जुन
का नाम सहज याद आ आता है।
महान शिष्य एकलव्य
मुझको भावुक कर जाता है।

गुरु शिष्य ही ज्ञान को
समाज में आगे लेकर जाता है।
शिष्य भविष्य में गुरु बन जाता है।

देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक 08 अप्रैल 2025,©
रेटिंग 9.9/10

#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...