#H423
अगर मैं प्लांट हेड होता (If I were a Plant Head)
बचपन में निबंध पढ़ा था,
"अगर मैं प्रधानमंत्री होता।"
तो क्या करता, क्या नहीं करता,
जब याद मुझे यह बात आई,
मैंने अपनी कलम उठा ली,
और यह कविता लिख डाली।
अगर मैं प्लांट हेड होता,
तब क्या-क्या करता,
क्या-क्या नहीं करता,
आप सबको बतलाता हूँ।
हर रोज
सबसे मिलकर खुशी जताता,
सीनियर होता या जूनियर,
सबको प्रसन्न करता जाता,
मनोबल उनका ऊँचा कर जाता।
दिन में तीन बार राउंड लगाता
सुबह, दोपहर और शाम,
शॉप फ्लोर पर जरूर जाता,
क्या असामान्य (एब्नार्मल) मिला है,
अपनी नजर से सबको बताता।
एरिया इंचार्ज का दृष्टिकोण समझता,
और स्थिति में सुधार कराता।
रोज़ाना सबसे पहले
किसी अप्रिय घटना का पता लगाता,
सुरक्षा, ग्राहक शिकायत और डिलीवरी,
मशीन ब्रेकडाउन और सप्लायर
की स्थिति की जानकारी लेता,
तभी अपनी सीट पर आता।
अपने सीनियर को
समय पर सूचित करता,
प्रबंधन में विश्वास जगाता,
मार्गदर्शन का लाभ उठाता।
हर विभाग में अपना एक
सूचना-सूत्र बनाता,
सबसे पहले मैं सूचना पाता,
सच-झूठ को समझ पाता।
किसी से लगाव-द्वेष न रखता,
एक समान सबको मानकर चलता,
पारदर्शिता बनाए रखता,
श्रेष्ठ उदाहरण बनकर दिखलाता।
रोज़ सबके साथ मीटिंग करता,
समय और संख्या सीमित रखता,
हर संभव संसाधन का उपयोग करता।
साप्ताहिक मीटिंग में
शीर्ष तीन समस्याओं की बात करता,
बार-बार होने वाली (रिपीटेड) दिक्कतों पर
सही सुधारात्मक (करेक्टिव) कार्रवाई पर जोर देता।
मासिक कार्यकलापों की प्रगति लेता,
जोखिमों का पता लगाता,
रोकथाम (प्रिवेंटिव) उपाय करवाता।
मासिक लक्ष्यों की समीक्षा
व्यक्तिगत स्तर पर करता,
अगले छह माह की चर्चा करता,
प्रिवेंटिव एक्शन का आधार बनाता।
लोगों में कौशल की लौ जलाता,
हर स्तर पर अच्छे लीडर बनाता,
नई तकनीक लगवाता,
डिजिटलाइजेशन को बढ़ाता।
बिजली, पानी, कागज (पेपर)
की बर्बादी से हर संभव बचाता,
पर्यावरण संरक्षण में भूमिका निभाता।
प्लांट में "क्यू सी सर्कल" की आग जलाता,
हर कोई भागीदार हो,
ऐसा विधान बनाता।
खर्चों में कमी लाने को सबको प्रेरित करता,
हर किसी को एक प्रोजेक्ट लेने का नियम बनाता,
लागत (कीमत) से सबको जोड़ता।
सिस्टम से न भागे कोई,
ऐसा माहौल बनाता,
भविष्य के लिए
मजबूत प्लांट तैयार करता।
प्रबंधन तक प्रगति पहुंचाता,
प्रबंधन की सोच से
सबको अवगत करवाता,
लक्ष्यों को समझाता।
उचित मान-सम्मान
प्रबंधन से लेकर आता,
योग्य को आगे लाता,
कमजोर को और दौड़ कराता,
पर उसे सफल जरूर बनाता।
अच्छा लीडर होने की
पूरी कोशिश करता।
अगर मैं प्लांट हेड होता,
ऐसे प्लांट चलाता।
मैं सिद्धांत बनाता:
0-0-0-0-0 शिकायत
दुर्घटना - आपूर्ति - शिकायत - हानि - कानूनी (लीगल)
3-3-3-5-5 एक्शन
रोज़ - साप्ताहिक - मासिक - अर्धवार्षिक - वार्षिक
3-3-3 प्लानिंग
तीन दिन - तीन सप्ताह - तीन महीने - तीन साल
1-1-1-1 लीडरशिप
लीडर - डिप्टी - टीम मेंबर - महिला
अपने सिद्धांतों की समय-समय पर
समीक्षा करता और आवश्यकतानुसार बदलता।
जहां खर्च करने का
अतिसीमित अधिकार हों।
वहां मैं प्लांट हेड न बनना चाहूंगा।
शेर कितना भी बढ़ा हो,
अगर दांत और नाखून न हों।
फिर शेर भी भूखा मर जाता।
ऐसा हाल मैं अपना न करना चाहूंगा।
देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक: 30 दिसंबर 2024, ©
रेटिंग: 10/10
#H475 7 मासूम (7 Innocents)
#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...
-
#H054 नया सवेरा (New Dawn) विदाई को अन्त न समझो। यह तो एक नया सवेरा है। जो जोड़ा है, अब तक तुमने, उसमें नया और कुछ जुड़ जाना है। सीख...
-
#H022 गुरु मार्ग (Teachings) समाज में रहे भाईचारा, एकता,सच्चा धर्म, सेवा, मानवता है, मूल सिद्धांत तुम्हारा । धर्मिक सहिष्णुता और बढ़ाओ।...
-
#H115 तेरा कितना हुआ (Increment) "यह कविता वेतन वृद्धि और पदोन्नति की घोषणा के बाद कर्मचारियों में उत्पन्न मानवीय वातावरण को दर्शाती ...