Friday, April 4, 2025

#H421 कॉर्पोरेट्स गधे (Confident Slaves)

#H421
कॉर्पोरेट्स गधे  (Confident Slaves)

आओ मैं तुम्हें
कॉर्पोरेट्स की कथा सुनाता हूॅं ।
कॉर्पोरेट्स यानि निजी क्षेत्र।
तुम्हें दिमाग नहीं लगाना है
जो बताया है वही करते जाना है।
मैं कहूॅं या ना कहूॅं
इस तरह से बस
तुम्हें एक दिन गधा बन जाना है।

बहुत बरातें देखी हैं हमने।
दूल्हा घोड़े पर बैठा होता है।
घोड़े की आंखों पर कपड़ा लगा होता है।
और उसको बस सीधा ही चलना होता है।
इसीलिए कहा जाता है ।
शादी के घोड़े की तरह चल रहे हो।
यानी दिमाग नहीं लगा रहे हो।

कॉरपोरेट्स भी
हमसे बस इतना ही करवा रहे हैं।
यह करना है और यह नहीं करना है
बस इतना ही बता रहे हैं।
जिम्मेदारी सैकड़ों दे  रखी है।
पर अधिकार दिए हैं शून्य।
सोच - समझकर हमको गधा बना रहे हैं।
कॉर्पोरेट्स गधे खुद को साहब समझ बैठे हैं।

देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक 04 अप्रैल 2025,©
रेटिंग 10/10

#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...