Saturday, March 22, 2025

#H412 ममता (Love of a Mother)

#H412
ममता (Love of a Mother)

लाल सीने से लगाया,
अपना दूध उसे पिलाया।
ठंडी, गर्मी, बारिश से बचाया,
बचपन में कुछ समझ न आया।
हर पल मैंने माॅं पर सदा,
अपना हक ही जताया।

हर पल हमको अच्छा बनाने में,
अपना सारा जीवन लगाया।
हमारे बच्चों को भी,
हर संस्कार सिखाया।

माँ, तेरे जाने पर हमने,
हर पल तुझे
अपनी आँखों के सामने पाया।
जब-जब होली, दीवाली आई,
तेरी बनाई हर चीज़ याद आई।
कैसे हम सबने तुझे रंग लगाया,
शरारत करके,
अपना पीछा करवाया।

हम सबकी आँखों में आँसू बने,
तेरी आवाज़, तेरी मुस्कान,
बार-बार हमें याद आए।
हमने कैसे तेरे साथ,
अच्छा समय बिताया।

आख़िरी शब्द भी याद आए—
सब अच्छा होगा, मत रोओ बेटा,
सबको साथ में रखना।
यह वादा बार-बार याद आया।
हर रोज़ तेरा स्टेटस लगाया,
तेरी तस्वीर को हर रोज़ सजाया।

देवेंद्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक 22 मार्च 2025,©
रेटिंग 9.6/10

#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...