Friday, March 21, 2025

#H411 एआई है पूरा भाई (AI is the complete brother)

#H411
एआई है पूरा भाई (AI is the complete brother)

मैं अभी अभी आया हूॅं
फिर भी बहुत कुछ लाया हूॅं।
सीख रहा हूॅं, सिखा‌ रहा हूॅं।
नयी राह दिखा रहा हूॅं।

पूरा सही , पूरा गलत
अभी नहीं बता पा रहा हूॅं।
दोबारा वही जबाव नहीं दिखा पा रहा हूॅं।
अभी अपना ज्ञान बढ़ा रहा हूॅं।

एक दिन तुमसे आगे जाऊंगा
तुमसे मैं लड़ जाऊंगा ।
खतरा मैं बन जाऊंगा
सही इस्तेमाल सीख लो
वरना तुम्हारी नौकरियां
मैं खा जाऊंगा।

जब सीख जाएगा ।
भाई की तरह, अपना हक मांगेगा।
दुश्मन सा हो जाएगा।
इसीलिए मैं कहता हूॅं
एआई है पूरा भाई।

नवाचार पर ध्यान करो।
विश्लेषण पर काम करो।
तभी आगे रह पाओगे
अपना वजूद बचा पाओगे।

मुझ पर काबू रख पाओगे।
मेरा उन्नत वर्जन ला पाओगे।
वरना पछताओगे।

देवेंद्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक 21 मार्च 2025, ©
रेटिंग 9.5/10
"प्रौद्योगिकी और भविष्य"

#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...