Monday, March 17, 2025

#H407 बस आज ही तेरा है (Only Today is yours)


#H407
बस आज ही तेरा है (Only Today is yours)

आज ही जीवन है,
आज ही समय है।
वर्तमान ही कल होगा,
कल भी आज है।
कल तो अंत है,
जीवन तो आज है, आज है, आज है।

कल से कभी ना मिल पाओगे,
कल को कभी ना जान पाओगे।
समय यहीं है, समय यहीं था,
क्षण यहीं रहेगा।
तुम कल बच्चे थे,
आज युवा हो,
कल बूढ़े हो जाओगे।
कल के साथ मर जाओगे,
पर समय यहीं रहेगा।
तुम बीत रहे हो, बीत जाओगे,
जीवन बस आज है, आज है, आज है।

आज को जी, बस आज में जी।
बस आज ही तेरा है,
जो समझ गया,
वही सफल जीवन जी गया।
जीवन तो आज है, आज है, आज है।

देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक 17 मार्च 2025,©
रेटिंग 9.8/10

#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...