Sunday, March 16, 2025

#H406 आगाज (Beginning)

#H406
आगाज (Beginning)

आगाज तो कर,
अंजाम की परवाह न कर।
योद्धा उतरते हैं रण में,
कायर न जाते रण में।
बहाने बनाते हैं जो जिंदगी भर,
उनकी परवाह न कर।

जीत जाएगा जरूर,
राणा प्रताप को याद करके,
तलवार सीधी तो कर।
इतिहास बन जाएगा,
गुमनामी से बच जाएगा।
आगाज तो कर।

आगे बढ़ने से न डर,
कुछ नया करने से न डर।
लोग न साथ आएँ, तो भी न डर,
सही समय का इंतजार न कर।
आगाज तो कर,
अंजाम की परवाह न कर।

देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक: 16 मार्च 2025, ©
रेटिंग 9.5/10

#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...