समीकरण (Equation)
मथुरा में रहना है।
तो राधे - राधे कहना है।
पानी में रहना है।
तो मगरमच्छ से
बैर नहीं करना है।
जातिवाद, धर्म और
क्षेत्रवाद को मगरमच्छों से
कम नहीं माना जाना है।
सच्चाई स्वीकार करो।
समीकरण बनाकर चलना है।
जब इसमें जीना है।
मथुरा में रहना है
राधे राधे कहना है।
वरना काशी जाना है।
धूनी वहीं रमाना है।
भोले की सेना बन जाना है।
देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक 10 मार्च 2025,©
रेटिंग 9.4/10
"सामाजिक यथार्थ और व्यंग्य"