Tuesday, March 11, 2025

#H402 व्यस्त (Showy Busy)

#H402
व्यस्त (Showy Busy)

मैं व्यस्त दिखता हूँ,
मस्त मैं रहता हूँ।
सीट पर मिलता हूँ,
सुबह की मीटिंग करता हूँ।
बात मैं अपनी रखता हूँ,
तालमेल बनाकर चलता हूँ।

बस मीटिंग में जाता हूँ,
टीम प्रबंधन अच्छा करता हूँ।
नाश्ता-लंच समय पर लेता हूँ,
फुर्ती मैं दिखलाता हूँ,
सहयोग पूरा देता हूँ,
और कुछ नहीं करता हूँ।

निजी काम, मैं करता हूँ,
औरों को भी
शामिल करके रखता हूँ।
सारा समय और ध्यान
निजी काम पर देता हूँ।

राजनीति की जड़ हूँ,
जातिवाद फैलाता हूँ,
क्षेत्रवाद सुलगाता हूँ,
खुद को निष्पक्ष बताता हूँ।
निजी कार्य में,
हर वक्त व्यस्त, मैं दिखता हूँ।

संस्थान के प्रति
समर्पण नहीं दिखाता हूँ,
चौड़े में बताता हूँ,
व्यस्त मैं दिखता हूँ।

अब प्रबंधन को चाहिए -
जवाबदेही सशक्त करो,
लक्ष्यों की निरंतर समीक्षा करो,
चुनौतीपूर्ण लक्ष्य निर्धारित करो,
व्यस्त को असल व्यस्त करो,
संस्थान को चुस्त करो,
औरों को भी सचेत करो,
मस्त को ज़रा व्यस्त करो।

देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक 11 मार्च 2025, ©
रेटिंग 9.8/10
"कॉर्पोरेट संस्कृति और संस्थागत व्यंग्य" 

#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...