Wednesday, March 5, 2025
#H396 माइक्रोलीसस: एक कार्यस्थलीय रोग (Microlysis: A workplace disease)
#H396
माइक्रोलीसस: एक कार्यस्थलीय रोग (Microlysis : A workplace disease)
जहां चाहिए माइक्रो
वहां मैक्रो लगाते हो।
जहां काम था कुछ घंटे का
कई - कई दिन लगाते हो
उलझकर रह जाते हो
खुद को तुम थकाते हो
औरों को भी थका जाते हो।
जहां लगाना था माइक्रो
वहां मैक्रो से काम चलाते हो।
जहां चाहिए ठोस कार्रवाई
चलताऊ कार्यवाई से काम चलाते हो।
अच्छे परिणाम नहीं तुम पाते हो
प्रबंधन को ,
निर्णय लेना मुश्किल बनाते हो।
खुद से भी नाखुश हो जाते हो।
पर ओरों को नहीं बताते हो।
जहां नीति निर्धारित है।
वहां पर अनुमोदन लगाते हो।
साधारण सी प्रक्रिया को
मुश्किल बहुत बनाते हो।
डाटा - डाटा करके
लोगों को दौड़ाते हो।
पर असंतुष्टी की
कीमत नहीं समझते हो।
संस्थान की गति को
सब मिलकर
धीमा कर जाते हो।
माइक्रो को माइक्रो की जगह पर लगाओ।
मैक्रो को मैक्रो की जगह पर अपनाओ।
कार्य का सरल बनाओ।
टीम में खुशी फैलाओ।
वरना "माइक्रोलीसस" बीमारी फैलाओ।
माइक्रो में मैक्रो, मैक्रो में माइक्रो करते जाओ।
न खुद खुश रहो, न ओरों को खुश रहने दो।
देवेंद्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक 5 मार्च 2025,©
रेटिंग 8.8/10
#H475 7 मासूम (7 Innocents)
#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...
-
#H054 नया सवेरा (New Dawn) विदाई को अन्त न समझो। यह तो एक नया सवेरा है। जो जोड़ा है, अब तक तुमने, उसमें नया और कुछ जुड़ जाना है। सीख...
-
#H022 गुरु मार्ग (Teachings) समाज में रहे भाईचारा, एकता,सच्चा धर्म, सेवा, मानवता है, मूल सिद्धांत तुम्हारा । धर्मिक सहिष्णुता और बढ़ाओ।...
-
#H115 तेरा कितना हुआ (Increment) "यह कविता वेतन वृद्धि और पदोन्नति की घोषणा के बाद कर्मचारियों में उत्पन्न मानवीय वातावरण को दर्शाती ...