#H381
भगदड़ (Stampede)
कुछ करो या ना करो
भगदड़ में मारे गए,
लोगों का पता करो।
महाकुंभ में ऐसा ना करो।
ना मिल पाए उनको हक।
ऐसा ना इंतजाम करो।
ऐसी खबरें दिल तोड़ रही हैं।
पीड़ितों के परिजनों के
आंसू पूछ रहे हैं।
कहां गए हमारे
पापा, पति, मां, बहिना, भईया
बताने का कष्ट करो।
खामोशी का न प्रहार करो।
अपनी छवि न बर्बाद करो।
सनातन को ऐसे न,
जग में बदनाम करो।
प्रदेश हो या देश प्रशासक,
ऐसे लोगों को मान मिले ।
पहचान मिले ।
मुखाग्नि का सम्मान मिले।
न्याय मिलने का इंतजाम करो
भगदड़ फिर कहीं ना हो पाए।
पूर्व कुंभ घटनाओं से
कुछ सबक धारण करो।
ऐसे कड़े इंतजाम करो।
नियंत्रित प्रवेश का विकल्प करो।
विशिष्ट व्यक्ति सम्मान
यहां बन्द करो।
कैमरे में स्नान बैन करो।
पूजा प्रार्थना गुप्त रखो।
पर भीड़ पर भविष्य के लिए
निर्धारित सशक्त नियम करो।
देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक 16 फरवरी 2025,©
रेटिंग 8.8/10
#H475 7 मासूम (7 Innocents)
#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...
-
#H054 नया सवेरा (New Dawn) विदाई को अन्त न समझो। यह तो एक नया सवेरा है। जो जोड़ा है, अब तक तुमने, उसमें नया और कुछ जुड़ जाना है। सीख...
-
#H022 गुरु मार्ग (Teachings) समाज में रहे भाईचारा, एकता,सच्चा धर्म, सेवा, मानवता है, मूल सिद्धांत तुम्हारा । धर्मिक सहिष्णुता और बढ़ाओ।...
-
#H115 तेरा कितना हुआ (Increment) "यह कविता वेतन वृद्धि और पदोन्नति की घोषणा के बाद कर्मचारियों में उत्पन्न मानवीय वातावरण को दर्शाती ...