Monday, February 17, 2025

#H382 खुद से आगे निकल (Get ahead of yourself)

#H382
खुद से आगे निकल (Get ahead of yourself)

दौड़ में
कौन जीत गया , कौन हार गया
सब एक साथ भागे
सब एक दूरी तक दौड़े
कोई आगे, कोई पीछे, दौड़ा।
एक हार गया, एक जीत गया

जीवन की दौड़
हर कोई दौड़ रहा है
कौन जीत गया, कौन हार गया
जीवन में इसका कोई मायने नहीं है

मत इतराओ, जीत पर
मत शोक मनाओ हार पर।
हर एक की जीत अलग है
हर एक की हार अलग है।
किसने‌ कितना झेला है
कौन कितना अकेला है।
सबका भार अलग - अलग है।

कौन कहां से दौड़ा है
कहां - कहां पर दौड़ा है
दौड़ - दौड़ कर यहां पर पहुंचा है
कोई जीवन में कितना दौड़ गया
खुद को कितना पीछे छोड़ गया
जो जीवन में खुद से दौड़ गया
वही जीवन में जीत गया
खुद से आगे निकल गया।
एक रास्ता पीछे छोड़ गया।


देवेंद्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक 17 फरवरी 2025,©
रेटिंग 9.9/10

#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...